एक करोड़ की लागत से बनेगा नगर पंचायत नौगांव का भवन।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद के नगर पंचायत नौगांव की पहली पंचायत 2018के बाद हुये पहले चुनाव के बाद नगर पंचायत अस्तित्व में आया, नगर पंचायत नौगांव मुंगरा,मुराडी़, नौगांव, धारी वल्ली को मिलाकर नगर पंचायत नौगांव अस्तित्व में आया और 2918के पहले चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शशी मोहन राणा ने जीता।
नगर पंचायत के अस्तित्व में आने से नगर पंचायत विकासखडं मुख्यालय में ग्राम्य विकास के भवन में किराये पर चलता है और बैठक भी ग्राम्य विकास के हाल में किराये पर चलता है।
नगर पंचायत नौगांव के अध्यक्ष शशी मोहन राणा ने बताया कि नगर पंचायत के पास भूमी उपलब्ध है और अब धन उपलब्ध भी हो गया है जिससे अब भवन निर्माण की निविदा भी जल्द लग जायेगी यह नगर पंचायत का भवन एक करोड़ की लागत से बनाया जायेगा।
