April 20, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

बच्चों ने बताया कि आश्रम मे उनकी होती थी बुरी तरह पिटाई

1 min read

Oplus_0

बच्चों ने बताया कि आश्रम मे उनकी होती थी बुरी तरह पिटाई 12 वर्षीय बच्ची ने पुलिस को भी आश्रम में अपनी छोटी बहन से मारपीट की बात बताई।

दो बच्चियां लक्सर के गांव में गरीब बच्चों के लिए चल रहे आश्रम से सैदाबाद गांव में ग्रामीणों के घर गईं। ग्रामीणों ने बच्चियों को डरा सहमा देखते ही पुलिस को बताया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चियों से जानकारी ली।

12 वर्षीय शामली और 6 वर्षीय दिल्ली की दो बच्चियां भागकर सैदाबाद गांव में एक ग्रामीण के घर पहुंचीं। बच्चों ने बताया कि आश्रम में वे बुरी तरह पिटाई जाती हैं। 12 वर्षीय बच्ची ने पुलिस को भी आश्रम में अपनी छोटी बहन से मारपीट की बात बताई।

दोनों बच्चियों के अलावा पुलिस ने आश्रम से शामली वाली बच्ची की बहन को भी अपने साथ ले लिया है। आश्रम संचालिका का पति भी हिरासत में है। बच्चियों के परिवार के सदस्यों को भी फोन किया गया है। बच्चियों के रिश्तेदार आ रहे हैं, एसएसआई मनोज गैरोला बताता है। पुलिस कार्रवाई करेगी अगर वे तहरीर देंगे।

Spread the love