December 13, 2024

घराट

खबर पहाड़ से-

कर्णप्रयाग और गौचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से दो लोगों की मौत

1 min read

Oplus_0

उत्तराखंड में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कर्णप्रयाग में गौचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से दो लोग दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई; संगम घाट और नदियां उफान पर हैं।

उधर, भाबर क्षेत्र में भारी बारिश से पौड़ी हाईवे बार-बार बाधित होता है। शहर में लगातार बारिश से जनजीवन व्यस्त हो गया है। शनिवार को भारी बारिश से पौड़ी-श्रीनगर रोड़ पर कृषि विभाग के पास सड़क का पुशता टूट गया, जिससे चार से पांच दोपहिया वाहन मलबे में दब गए।

साथ ही, देहरादून एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण एलाइंस एयर की दिल्ली से देहरादून आने वाली फ्लाइट को दिल्ली भेजा गया। यह फ्लाइट सुबह 8:45 बजे एयरपोर्ट पर उतरना था।
यह फ्लाइट देहरादून के आसमान में पहुंची, लेकिन खराब मौसम के कारण दिल्ली लौट गई। एयरपोर्ट पर पहले एक फ्लाइट और फिर कुछ अन्य फ्लाइटों से उतरी।

श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से घाट डूब गए। चेतवानी स्तर से करीब एक मीटर नीचे अलकनंदा बह रही है।

ऋषिकेश लक्ष्मण झूला कांडी मार्ग पूरी तरह बंद है। पानी प्याऊ घट्टू गाड से पीपल कोटी तक सड़क पर कई जगह मलबा आने से आवाजाही ठप हो गई है।

कर्णप्रयाग में भरी बारिश में बच्चे स्कूल के लिए आधे रस्ते तक पहुंचे। छुट्टी की घोषणा देर में होने से बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे कई किमी की पैदल दूरी नाप कर पहुंचे थे।

सुबह चार बजे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी और बछेलीखाल के पास मलबा आया। मुनिकीरेती पुलिस ने श्रीनगर की ओर जा रहे वाहनों को नरेंद्रनगर से वाया भेजा।

रातभर बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगह पर बन्द।

बदरीनाथ हाईवे
1. कंचन गंगा
2. पागल नाला
3. भनेर पानी
4. पिनोला घाट
5. छिनका
6. कमेडा

Spread the love