September 10, 2024

घराट

खबर पहाड़ से-

मांग पूरी न होने तक तहसील कार्यालय के बाहर पढ़ाई करेंगे छात्र-छात्राएं।

1 min read

विनय उनियाल

जोशीमठ : राजीव गांधी आवासीय नवोदय विद्यालय के बंद होने के आदेश के बाद आक्रोशित छात्रो और अभिभावकों ने जोशीमठ मुख्य बाजार मे जुलूस निकाल कर शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
सोमवार को यहां पढने वाले छात्रो एंव अभिभावको ने नगर मे रैली निकालकर तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा क्रमिक धरना दिया।
बतादें कि इस विद्यालय में अध्ययन रत 52 छात्र छात्राओ ने स्कूल बैग लाकर खुद तहसील परिसर में पढ़ाई लिखाई शुरू कर दी। छात्रों का कहना है। कि जब तक उनका विद्यालय पुनः संचालित नही होता वो इसी तरह तहसील में आते रहेंगे। इस दौरान समस्त अभिभावक व जन प्रतिनिधियों की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन में सरकार द्वारा राजीव गांधी आवासीय विद्यालय के विलय का आदेश वापस लेने की मांग की है। जब तक आदेश वापस नही लिया जाता है क्रमिक अनशन जारी रहेगा। जल्द आदेश वापस नही लिया जाता है तो आमरण अनशन के साथ ही चक्का जाम की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन पर ब्लाॅक प्रमुख हरीश परमार, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, लक्ष्मण नेगी, बी एस नेगी, हेमंवती देवी, शशी देवी, उर्मिला देवी, गोविन्दी देवी, गुडडी देवी, चन्दा देवी सहित कई अभिभावको के हस्ताक्षर है।

“हमारी सरकार से मांग है कि हमारा विद्यालय बन्द न किया जाय। जल्द ही सरकार अपना आदेश वापस ले। अगर सरकार अपना आदेश वापस नही लेती है। तो हम तहसील कार्यालय के बाहर ही पढ़ाई करेंगे। तथा हम किसी भी हद तक जा सकते है।
कु0 प्रिया
।छात्रा राजीव अभिनव विद्यालय।

“हम दूसरे स्कूल मैं पढ़ने नही जाएंगे हम उसी स्कूल मैं पढ़ेंगे। सरकार को हमारी मांगे जल्द ही माननी पड़ेगी। हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार आदेश वापस नही ले लेती तब तक हम तहसील कार्यालय के बाहर ही पढ़ाई करेंगे।
नवलदीप भंडारी छात्र
।राजीव अभिनव विद्यालय।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *