November 21, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

फर्जीवाडा़:कफनौल स्वस्थ केन्द्र के नाम की पगार उत्तरकाशी स्वस्थय केद्र की अनदेखी, कार्रवाई की उठी मांग।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : नौगांव के कफनौल में राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय अब पुर्णरूप से दम तोड़ चुका चुका है जो ज्यादातर समय बंद रहता है ऐसे यदि राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की बात होती है तो यह एक तरफ से राज्य के साथ छलावा होगा मामला उत्तरकाशी के कफनौल ऐलोपैथिक चिकित्सालय का है जहां पांच कर्मचारी कार्यरत हैं लेकिन स्वस्थ केन्द्र अधिकतर दिन बंद रहता अब ऐसे में कैसे सबकुछ सही कहा जाये यह सवाल उस जनता के जहन में उठ रहा है जिनकी व्यवस्था के लिये यह केन्द्र बनाया गया था लेकिन देखने वाला कोई नहीं है कफनौल ग्राम पंचायत प्रधान चंद्र शेखर पंवार ने बताया कि वह मामले को लेकर डीएम से लेकर सीएम तक जा चुके हैं लेकिन अभीतक कार्यवाही के नाम पर खानापुर्ति है यह मामला तब उठा जब एक फार्मासीट कफनौल कार्यरत है लेकिन उत्तरकाशी कार्यलय में आसुलिपिक का काम संभालकर मौज कर रहा है जब चंद्र शेखर पंवार ने मामला जिला चिकित्सा अधिकारी को बताया तो सिर्फ अश्वासन दिया गया लेकिन अभीतक किसी प्रकार की कार्यवाही प्रकाश में नहीं आयी बताया जा रहा है कि कर्मचारी की पहचान रसुखदारों से है इसलिए वह कहीं रहे कोई फर्क नहीं पड़ता जब ऐसा है तो सरकारी सिस्टम को भ्रष्ट कहना गलत नहीं होगा और अन्य कर्मचारी कहां हैं कैसे हैं भगवान मालिक बतादें कि चार से पांच हजार लोगों की आबादी कफनौल ऐलोपेथिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्भर है लेकिन जब सुद लेने वाला कोई नहीं तो कैसे होगा समस्या का समाधान और स्वास्थ्य केन्द्र में ऐसी बदहाली कि जहां मामुली उपचार की व्यवस्था नहीं और पेयजल विधुत आपुर्ति भी खस्ताहाल में हैं और सबसे बडी़ बात यह है कि स्वास्थ्य केन्द्र के पास राजकिय जुनियर हाईस्कुल और उच्च प्राथमिक विधालय संचालित होता है जिसमें 300के आसपास छात्र हैं जो एक महत्वपूर्ण विषय है और जब स्वास्थ्य सुविधाएं ऐसी हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे चलेगी व्यवस्थायें कैसे मिलेगा उपचार। मामले को लेकर प्रधान ग्राम पंचायत कफनौल ने कडी़ आपत्ती जतायी है। बताया कि यदि निर्धारित समय में व्यवस्थाओं को संचालित नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता एक बड़ा आंदोलन करेगी जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *