December 10, 2023

घराट

खबर पहाड़ से-

सरकार के गड्ढे मुक्त सड़क को आईना दिखा रहा लोक निर्माण विभाग

1 min read

विनय उनियाल

जोशीमठ : चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल चुके है। भारी संख्या मैं श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुँच रहे है। भले ही सरकार गड्ढे मुक्त सड़क बनाने के लाख दावे कर रही हो लेकिन सरकार के ये दावे खोखले नजर आ रहे है।जगह जगह सड़क के हालात बहुत खराब है। जिससे धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे कि जोशीमठ से वन वे सिस्टम लागू है। जोशीमठ से बद्रीनाथ और मुख्य बाजार जाने के लिये जोशीमठ नरसिंह मंदिर बाई पास से होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन जोशीमठ नरसिंह मंदिर बाई पास पर लोक निर्माण विभाग ने पिछले दिनों डेंटिंग पेंटिंग की लेकिन 100 मीटर हिस्सा को बिना डेंटिंग पेंटिंग के छोड़ दिया केवल गद्दों मैं मिट्टी भर कर अपना पल्ला झाड़ दिया है। वहाँ पर वाहन फंस रहे है तथा धूल उड़ रही है। जिससे पैदल आवाजाही करने वाले राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस सड़क से बद्रीनाथ धाम तथा जोशीमठ मुख्य बाजार के लिये वाहन गुजरते है। और बीच सड़क पर बना गड्डा हादसे को दावत दे रहा है। कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। लेकिन लोक निर्माण विभाग अभी भी कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है। शायद लोक निर्माण विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।


क्या कहते है स्थानीय – 

जोशीमठ के स्थानीय निवासी डॉक्टर सुदर्शन सिंह भंडारी का कहना है कि सरकार द्वारा चार धाम यात्रा से पहले गड्ढे मुक्त सड़क के दावे किए थे। लेकिन सरकार के ये दावे फेल होते नजर का रहे है। जोशीमठ नृसिंह मंदिर के पास लोक निर्माण विभाग ने भले ही डेंटिंग पेंटिंग की हो लेकिन 100 मीटर सड़क पर मिट्टी भरकर ऐसे ही छोड़ दिया गया। जिससे वहां पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। जिससे वहां पर वाहन फंस रहे है। तथा धूल भी उड़ रही है। धूल उड़ने से दमा जैसे कई अन्य बीमारी हो सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *