मसूरी – लगातार चोरियां होने से लोगों में भय।
1 min read
मसूरी : पर्यटन नगरी मसूरी में लगातार चोरियां होने से जनता में भय व्याप्त है। गतरात्रि भी मसूरी में दो स्थानों पर चोरी हो गई। जबकि इसी सप्ताह भी कई दुकानों व घरों में चोरी हो चुकी है।
पर्यटन नगरी में लगातार चोरी होने से लोगों में भय का वातावरण बन गया है। गत रात्रि भी शहर में दो स्थानों पर चोरी हो गई। जिसमें बड़ा मोड़ स्थित मे फेयर काटेज में पवन बेनीवाल के यहां चोरी हो गई। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी जिसमें कहा गया कि रात्रि 12 बजे के करीब उनके निवास पर चोरी हो गई जिसकी सूचना केयर टेकर कैलाश गोस्वामी ने 100 नबंर पर दी। चोरों ने घर से दो एलईडी टीवी, कपडे़, बेडशीट, नलके व अन्य सामान चोरी किया। वहीं मध्य रात्रि को कलसिया स्टेट में भी एक घर में चोरी हो गई। जिसकी सूचना व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने दी। मसूरी में लगातार चोरी होने से पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि लगातार चोरी होने पर एक भी मामले में पुलिस ने सफलता नहीं पायी। एक दिन पूर्व ही एक दुकान में चोरी हुई व इससे पहले भी कई चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
