उत्तराखंड मे कई पक्षी विलुप्त की कगार पर – प्रदीप।
1 min read
देहरादून : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के प्रदीप जो कि उद्यान विभाग (पर्वेक्षक) नौगांव उत्तरकाशी जिले में कार्यरत हैं। हमेशा से प्रदीप को वन्य जीवों से लगाव रहा है। साथ ही पर्यावरण के प्रति काफी रुचि रखते हैं।
प्रदीप को सबसे अधिक रुचि पक्षियों के प्रति है। प्रदीप बताते हैं कि धीरे धीरे उत्तराखंड की कई पक्षियों की प्रजातियां विलुप्ती की कगार पर हैं। क्योंकि प्रदीप कई सालों से जंगलों से पक्षियों की फोटोग्राफी किया करते आए हैं। इसलिए प्रदीप का कहना है कि जिन पक्षियों की तस्वीर उन्होंने आज से 4-5 साल पहले ली थी। आज वह पक्षी बहुत कम ही दिखाई देते हैं। सरकार को चाहिए कि पक्षियों को विलुप्त होने से बचाने के लिये ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। प्रदीप का कहना है कि जीवन में व्यस्तता काफी है लेकिन उनका जुनून आज भी वैसे ही है। वह आज भी समय निकाल कर जंगलों में नयी नयी प्रजाती की पक्षियों की खोज में निकल जाते हैं। उनका साथी है तो बस उनका कैमरा, वह बताते हैं कि एक बार आप शांति भरे वातावरण में निकल जाओ तो आप बिना संसाधनों के भी कुछ समय एकांत में बिता सकते हो क्यूंकि वह कई सालों से ऐसे ही जंगली पक्षियों की फोटोग्राफी किया करते हुए आए हैं। प्रदीप का एक यू ट्यूब चैनल जिसका नाम यूके एक्सप्लोर पीएस के नाम से है। , प्रदीप के पास लगभग 1000 से अधिक प्रजाति की पक्षियों की तस्वीरों का संग्रह है। प्रदीप का कहना है,कि यह उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। जिसे वे सदैव यूहीं बनाए रखना चाहते हैं।

SightCare is a natural dietary supplement designed to support eye health. It contains a blend of antioxidants such as lutein, zeaxanthin, and astaxanthin, along with essential vitamins and herbal extracts. These ingredients may help reduce eye strain, prevent age-related vision decline, and improve overall eye function. Regular use aims to maintain and protect healthy vision.