February 16, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने जनपद की 36 न्याय पंचायतों को दिया कोविड व वनाग्नि रोकथाम का प्रशिक्षण।

1 min read

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देशों के क्रम में जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उत्तरकाशी द्वारा जनपद के 36 न्याय पंचायतों में आपदा प्रबन्धन, वनाग्नि एवं कोविड संक्रमण के रोकथाम सम्बन्धी प्रशिक्षण/जनजागरूकता कार्यक्रम की सोमवार से शुभारंभ हो गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जनवरी, 2023 तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा प्रबन्धन टीम (आपदा प्रबन्धन/एस0डी0आर0एफ0/लोक निर्माण विभाग/अग्निशमन/चिकित्सा विभाग/वन विभाग) के सहयोग से संपादित किया जा रहा है।


प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन विकास खण्ड भटवाडी के न्याय पंचायत, हर्षिल, विकास खण्ड डुण्डा के न्याय पंचायत बडेथी, विकास खण्ड, पुरोला के न्याय पंचायत खडक्यासेम एवं विकास खण्ड मोरी के न्याय पंचायत नानई में आयोजित किया गया। जिसमे लगभग 410 लोगों यथा ग्रामीण/राजस्व विभाग/आंगनवाडी/आशा कार्यकत्री/वनविभाग/ग्राम्य विकास/स्वास्थ्य/पुलिस/ शिक्षा/लोक निर्माण विभाग/एस0डी0आर0एफ0/होमगार्ड/सेना हर्षिल/त्वरित कार्यवाही दल आदि विभागों के कार्मिकों सहित ग्राम प्रधान आदि स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *