मसूरी – दूषित पानी से बढ़ा बीमारियों का खतरा।
1 min read
मसूरी : शहर की माल रोड पर सीवर का पानी पेयजल लाइन में मिलने के कारण दूषित पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है जिससे बीमारी का खतरा बढ़ने लगा है। लोगों की शिकायतों के बाद मसूरी जल संस्थान द्वारा माल रोड पर जेसीबी मशीन लगाकर सड़क की खुदाई की गई और नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया।
मालरोड पर शहीद भगत सिंह चौक से आगे ग्रीन चौक के पास तक पानी की लाइन सीवर लाइन में मिल जाने के कारण लोगों के घरों में लंबे समय से दूषित और दुर्गंध वाला पानी पहुंच रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में जो संस्थान के प्रति भारी रोष था। लोगों ने शिकायत कर जल संस्थान से मांग की गई कि यहां पर नई पाइप लाइन बिछाकर पेयजल लाइन को अलग से बिछाया जाए जिसके बाद जल संस्थान द्वारा पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया। जिसके कारण एक बार फिर मालरोड की खुदाई होने से वाहनों के आने जाने में परेशानी हुई व जाम लगता रहा। इस मौके पर जल संस्थान के सहायक अभियंता अंभय भंडारी ने बताया कि पाइप लाइन में सीवर का पानी रिसने से दूषित पानी लोगों के घर तक पहुंच रहा था, माल रोड पर निरीक्षण के दौरान रिसाव वाले स्थान का पता लगाया गया और उसके बाद नई पाइप लाइन बिछाकर लोगों के घरों तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है।