March 16, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के साथ उच्च अधिकारियों ने ली सचिवालय में बैठक।

1 min read

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपने प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल भेजे गए अपने OSD किशोर भट्ट के भरोसे पर पिछले 8 दिनों से चले आ रहे धरना प्रदर्शन को अतिथि शिक्षकों ने समाप्त कर दिया है,मुख्यमंत्री,व शिक्षामंत्री के साथ शासन द्वारा अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया गया है कि आगामी 2 से 3 दिनों के अंदर इसका जीओ जारी कर दिया जाएगा साथ ही शासन स्तर पर जो नियुक्ति में त्रुटियां हैं उसके लिए अगर अतिथि शिक्षक विद्यालय की शरण लेंगे तो वहां पर सरकार द्वारा मजबूती से अतिथि शिक्षकों की पैरवी की जा जाएगी। आज अतिथि शिक्षक कैबिनेट बैठक में उनके लिए निर्णय लिए जाने से आहत जरूर नजर आ रहे थे, मगर देर शाम मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बाद समस्त अतिथि शिक्षक आश्वस्त नजर आए कि अब उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता नजर आ रहा है जिसके चलते उन्होंने पिछले 8 दिनों से चले आ रहा अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। धरना स्थल पर अध्यक्ष अभिषेक भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष आशीष जोशी, महामंत्री दौलत जगूड़ी, मिडियाप्रभारी जितेन्द्र गौड़, अजय भारद्वाज, प्रवक्ता राकेश लाल, संजय नौटियाल, इतेंद्र नैथानी, अंजनी, उषा, आरती, पार्वती व तमाम अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *