November 21, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य में लापरवाही, होटल में दरारें।

1 min read

-अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण पर भारी लापरवाही लगातार सामने आ रही है। मार्ग पर हो रहे चौडी़करण से होटर मालिकों की चिंता बढ गयी है मामला यह है कि खरादी कालदीं पैलेस पहले मलवे में तब्दिल था अब होटल में भारी दरारें होटल मालिक मोहन सिंह ने बताया कि वह कंपनी और विभाग को लिखित और मौखिक रूप से बहुत बार बता चुके हैं लेकिन अभीतक कोई ना सुधार हो रहा है और नहीं कंपनी पर कार्रवाई मामला तब सामने आया जब पहले होटल में एक बडा पत्थर आया और अब होटल में दरारें यह एक चिंता का विषय तो है वह इसलिये कि अपनी दिनचर्या को चलाने को जो व्यवसाय तैयार किये हैं। यदि वही नहीं रहेगें तो जीवन यापन कैसे हो मामले पर मोहन ने लोक निर्माण विभाग को लिखित में यह जानकारी दी है और कार्यवाही की मांग की है वहीं इस मामले पर जिला प्रशासन को भी नजर रखनी चाहिये आखिर क्यों हो रहा  है। यमुनोत्री राजमार्ग पर लापरवाही गंभीर विषय है?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *