January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 का दूसरा दिन ग्राम्य विकास विभाग, सूचना विभाग, संस्कृति विभाग, युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के नाम रहा।

1 min read

टिहरी : पूर्णानन्द खेल मैदान मुनि की रेती में 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2023 तक दस दिवसीय सरस आजीविका मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले के दूसरे दिन बुधवार को सूचना विभाग की जौनपुर कला मंच, संस्कृति विभाग की हंसा नृत्य नाट्य कला मंच तथा युवा कल्याण विभाग की महिला मंगल दल देवप्रयाग के सांस्कृतिक दलों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा गढ़वाली, कुंमाउनी एवं जौनसारी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर भजन सम्राट ओम प्रकाश द्वारा भजन संध्या तथा ग्राम्य विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह हेतु लखपति दीदी मेले का आयोजन एवं वित्तीय साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। इसके साथ ही लिटिल स्टार स्कूल ढालवाला, विद्या निकेतन स्कूल कैलाश गेट एवं प्रेमानन्द जू.हा. 14 बीघा द्वारा लोक नृत्य तथा डीबीएस विद्यालय शीशमझाड़ी द्वारा योगासन की प्रस्तुति दी गई।

प्रबन्धक राज्य मिशन एनआरएलएम रोहित सिंह ने बताया कि मेले में उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों के 133 स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने स्टॉल स्थापित किये गये हैं, जिसमें उत्तराखण्ड के 93 तथा अन्य राज्यों के 40 स्टॉल शामिल हैं। इसके साथ ही मेले में अन्य विभागों द्वारा भी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के 35 स्टॉल स्थापित किये गये हैं। कल मंगलवार सांय तक स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल के माध्यम से अपने उत्पादों की लगभग साढे चार लाख तक की बिक्री गई।

इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, ईई एमआई बृजेश गुप्ता, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी सहित अन्य गणमान्य, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सांस्कृतिक दल, महिला मंगल दल, स्वयं सहायता समूह, स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

Spread the love

You may have missed