December 10, 2023

घराट

खबर पहाड़ से-

सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने सैनिक परिवारों क़ो किया सम्मानित।

1 min read

देहरादून : कैंट विधानसभा क्षेत्र भाजपा के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान द्वारा आयोजित सैनिक परिवार सम्मान समारोह कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री द्वारा सैन्य परिवारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर तथा सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए काबिना मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा सैनिकों तथा शहीदों के लिए संचालित योजनाओं और किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार सैनिकों के कल्याण के प्रति संवेदनशील होकर काम कर रही है जिसमें वन रैंक वन पेंशन से लेकर सविधान की योजना तक शामिल है। साथ ही हमारी राज्य सरकार द्वारा जिस प्रकार अपने सभी निर्णयों में सैनिक परिवारों को शामिल किया जा रहा है, वह बहुत उल्लेखनीय है। जैसे राज्य सरकार द्वारा गृह कर में छूट से लेकर छोटे स्तर पर भी सीएसडी कैंटीन की स्थापना शामिल है एवं सभी शहीद परिवारों के आश्रितों को उनकी शिक्षा अनुसार सरकारी रोजगार देने की योजना भी शामिल है।उन्होंने सेना में बिताए दिनों को याद करते हुए यह कहा कि मैं खुद को एक पूर्व सैनिक के रूप में हमेशा याद रखता हूं और इसलिए सदा ही सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए काम करता हूं।
कार्यक्रम के आयोजक भाजपा के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान द्वारा संचालन करते हुए कहा गया कि कैंट विधानसभा में सभी सैनिक परिवारों के साथ मैं हमेशा किसी भी स्थिति में एक परिवार के सदस्य की तरह सदा खड़ा मिलूंगा। इस अवसर पर उन्होनें सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया है।
इस अवसर पर अमर शहीद खड़क बहादुर एवं कारगिल शहीद सुंदर सिंह नेगी की धर्मपत्नी सहित सभी शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ-साथ श्रीलंका में शहीद हुए स्वर्गीय गोपाल खोलिया की पत्नी तारा खोलिया जी को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डा० देवेन्द्र भसीन, ले० कर्नल सहगल, रेणूं भाटिया व उत्तराखण्ड की मशहूर गायिका रेशमा शाह, प्रेम नगर कांवली मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, महानगर सोशल मीडिया सह संयोजक सुनील दत्त घिल्डियाल, विनोद रावत आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *