मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित करेगा चार दिवसीय सिक्स ए साईड हॉकी प्रतियोगिता।
1 min readमसूरी : मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आगामी 26 से 29 अगस्त को हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में ऑल इंडिया सिक्स ए साइड हाकी प्रतियोगिता आयोजित करेगा। मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई एसोसिएशन की बैठक में इस का सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया।
मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खेल संयोजक रूपचंद गुरूजी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 14 अगस्त को स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न आयुवर्गों में क्रासकंट्री दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। वहीं राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 26 से 29 अगस्त को गतवर्ष की भांति पुरूष तथा महिला वर्ग में सिक्स ए साइड हाकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक में नवंबर माह में 42 किमी फुल हिल मैराथन आयोजित करने पर भी मंथन किया गया। ताकि समय रहते इसकी तैयारी की जा सके। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नंदलाल सोनकर, पूर्व अध्यक्ष सुरेश गोयल, मोहन नेगी, राजकुमार, सचिव सौरभ, साहिल, प्रताप कण्डारी, शैलेंद्र बिष्ट, समीर रैणा, धीरेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।