November 22, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

PMJSY ने बनाई यहां अपादर्शी सड़क, सिमलसारी गैर मोटर मार्ग का है मामला।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

बड़कोट /उत्तरकाशी : तहसील बड़कोट के अंतर्गत गैर सिमलसारी मोटर मार्ग पर बेहद घटिया और निम्न गुणवता से सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था पीएमजेएसवाई और एक ब्रीडकुल नाम की कंपनी को सड़क का ठेका दिया गया है। यह सड़क सिमलसारी दारसौं ठोंलिका कफनौल गन्ना खेतू और गैर गांव जोड़ता हुआ मार्ग है।
मार्ग के निर्माण कार्य के हालात इतने खराब हैं कि यहां सीसी पुलम बेहद घटिया हैं और दिवाले मलवे के उपर लगी है जो कि एक बडा़ अपारदर्शी और घटिया तरिके का कार्य है।
पूर्व प्रधान फुदक रमोला ने बताया कि विभाग और ठेकेदार इतने तानाशाह हैं कि इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता, सड़क के निर्माण कार्य में दीवालें और स्कीवर सीमेटं के साथ नहीं मीट्टी के साथ लग रही है जो भविष्य मे बडे़ खतरे के संकेत हैं।
बतादें कि सिमलसारी गैर मोटर मार्ग पर पहले ही चरण की सड़क घटीया तरिके से बनी है और सड़क की चौडा़ई भी बहुत कम है,मामले पर पूर्व प्रधान गैर फुलक रमोला ने गंभीर सवाल उठाते हुये कहा कि क्या सरकारी महकमा इतना अनजान है कि इनके कौज मामूली से बारीश से धरासाई हो रहे हैं, मामले पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी से जांच की मांग की है और इस अपारदर्शिता के लिये संबधित विभाग और ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग उठाई है।

Spread the love