November 8, 2024

घराट

खबर पहाड़ से-

साइबर सुरक्षा में कमजोर उत्तराखंड: 72 वेबसाइटों के ऑडिट में मिलीं खामियां

1 min read

Oplus_131072

पिछले दिनों 72 वेबसाइट सिक्योरिटी ऑडिट में असुरक्षित पाई गईं थीं। इससे पहले कोषागार का डाटा भी गायब हो चुका है, जो बमुश्किल रिकवर हुआ था।

उत्तराखंड में आईटी क्षेत्र में प्रगति के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन साइबर हमलों के खिलाफ सुरक्षा की स्थिति अभी भी कमजोर है। आईटीडीए के विशेषज्ञ बार-बार विभागों को सतर्क कर रहे हैं, लेकिन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

पिछले साल जुलाई में कोषागार निदेशालय का आईटीडीए स्टेट डाटा सेंटर से साढ़े तीन लाख कर्मचारियों, पेंशनरों और आश्रितों का 22 दिनों का डाटा अचानक गायब हो गया था। आईटीडीए के विशेषज्ञों ने तीन दिनों तक डाटा रिकवर करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सौभाग्य से, कोषागार निदेशालय के पास इसका बैकअप मौजूद था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

आईटीडीए के विशेषज्ञ लगातार विभागों को सुरक्षा उपाय अपनाने और विभागों के डाटा को स्टेट डाटा सेंटर के साथ-साथ देश के अन्य डाटा सेंटर में भी सुरक्षित रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन विभाग इसके लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। पहली बार इतने बड़े पैमाने पर साइबर हमला हुआ है, जिससे स्थिति सामान्य होने में एक-दो दिन का समय लग सकता है। हालांकि आईटी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी व्यवस्थाएं फिर से सुचारू हो जाएंगी।

 

 

 

 

Spread the love