यमुनोत्री हाईवे: डामटा हादसे में लापता युवक खाई से मिला, दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया
1 min readएक युवक और एक किशोर नैनबाग से डामटा की ओर बाइक से जा रहे थे। डामटा के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में लापता युवक आज सुबह पाया गया।
यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास हुए हादसे में लापता चालक विकेश आज गुरुवार सुबह खाई में मिला। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने खोजबीन कर सुबह चार बजे घायल को पीएचसी डामटा पहुंचाया। डामटा के डॉक्टर ने दोनों घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है।
यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास एक बाइक दुर्घटना में एक किशोर घायल हो गया, जबकि बाइक का चालक लापता हो गया था। बुधवार रात लगभग साढ़े आठ बजे विकेश (21) और आशीष (16), जो देहरादून जिले के ग्राम दाबला, चकराता के निवासी हैं, नैनबाग से डामटा की ओर बाइक से जा रहे थे। डामटा के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सूचना मिलने पर घायल आशीष को निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा ले जाया गया। वहीं, बाइक चालक विकेश खाई में गिर गया था, जिससे उसका पता नहीं चल सका। सर्च अभियान के तहत बड़कोट से एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, और आज सुबह विकेश को खाई से खोज लिया गया।