चार धाम यात्रियों और पर्यटकों के आने से बढ़ा यातायात का दबाव, व्यवस्थाओं के दावे खोखले।
1 min read
मसूरी : पर्यटन सीजन के दौरान जहां एक और भारी संख्या में पर्यटक मसूरी का रुख कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर चार धाम यात्रा को लेकर भी हजारों की संख्या में पर्यटक इसी मार्ग से आवागमन कर रहे हैं जबकि पूर्व में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मसूरी में आयोजित बैठक में निर्देशित किया गया था की मसूरी में यातायात का दबाव कम हो इसके लिए चार धाम के लिए जाने वाली बसों और बड़े वाहनों को विकास नगर के रास्ते भेजा जाए ताकि जाम से कुछ हद तक राहत मिल सके।

लेकिन उसके बावजूद भी कई बड़ी बसें और भारी वाहन देहरादून मसूरी के रास्ते अपने गंतव्य को जा रहे हैं जिससे कि पर्यटन नगरी मसूरी में यातायात का दबाव बढ़ गया है। मालूम हो कि वीकएंड पर शनिवार और रविवार को भारी संख्या में पर्यटक मसूरी की ओर रुख करते हैं ऐसे में पर्यटकों के साथ ही चार धाम यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों के आने से लगातार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिससे निजात दिलाने के लिए पुलिस कर्मियों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए जहां ग्रीन कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन के बाद ही जाने की अनुमति दी जाती है वहीं सरकार द्वारा ट्रिप कार्ड की भी व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत सभी वाहन स्वामियों को ट्रिप कार्ड के तहत सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है लेकिन जानकारी के अभाव में चेक पोस्टों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें साइबर कैफे जाकर ट्रिप कार्ड में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ रहा है जिससे यात्रियों को घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरटीओ विभाग की परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत ने बताया कि पर्यटन विभाग के रजिस्ट्रेशन में नियम शर्तों के तहत ही यात्रियों को आने की अनुमति दी जा रही है जिसके तहत यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के साथ ही ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड की भी जानकारी भी दी गई है। लेकिन कई लोगों द्वारा ट्रिप कार्ड में यात्रियों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है जिससे की यात्रियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा की चार धाम यात्रा में जाने के लिए भारी संख्या में यात्री आ रहे हैं साथ ही पर्यटक भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं जिससे की कई बार जाम की स्थिति बन रही है। लेकिन परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 200 के करीब टैक्सी मैक्सी वाहन चार धाम यात्रा के लिए जा रहे हैं और पूरी जांच के बाद ही यात्रियों को आगे बढ़ाने दिया जा रहा है ताकि उन्हे आगे किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया की यात्रियों के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है और सुबह दस बजे से लेकर रात आठ बजे तक यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ट्रिप कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वाहन स्वामियों को यात्रियों की संख्या और उनके नाम पर्यटन विभाग में देने के बाद ही ट्रिप कार्ड बनाया जाता है ताकि रास्ते में यदि किसी भी प्रकार की आपदा और दुर्घटना के दौरान यात्रियों की पूरी जानकारी विभाग के पास उपलब्ध हो सके।

https://www.telqq.com Telegram群组,Telegram群组导航。收录Telegram上的优质频道和群组,打造一个高质量Telegram导航。TGNAV收录整理了Telegram上的许多优质频道、群组、机器人,帮助用户发现更多优质的群组。
can i buy cheap clomid order clomid prices cost of generic clomiphene online cost clomid without rx where can i buy generic clomid pill where to get clomiphene no prescription cost cheap clomiphene without a prescription
кракен официальный сайт – kra32 at, kra33 at
Перейти на сайт https://kra-37at.at/