December 10, 2023

घराट

खबर पहाड़ से-

फर्जी होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार।

1 min read

विनय उनियाल

गोपेश्वर : इन दिनों साइबर ठगों द्वारा फर्जी साइट के नाम पर लोगो से लाखों का ठगने का धंधा काफी चल रहा है। जिसके तहत पुलिस द्वारा साइबर अपराध करने वाले पर कार्यवाही जारी है।
26 मई को मोहिंदर सिंह ने बद्रीनाथ कोतवाली में लिखित शिकायत दी थी कि 18 मई को उनके द्वारा 26 मई इसे 28 मई के लिये बद्रीनाथ धाम मैं ऑनलाइन बुकिंग की गई। जिसमें नितिन नाम के व्यक्ति द्वारा उनके साथ फ्राड किया गया। उनके द्वारा 2000 व 1200 रुपये क्यूआर कोड के माध्यम से होटल द्वारिकेश में कमरे की बुकिंग के लिये भेजे गए। जिसके बाद उनके साथ 6000 रुपये का फ्राड किया गया। जिस पर कोतवाली बद्रीनाथ में संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये एक टीम गठित की गई। टीम ने फोन कॉल्स के आधार पर अभियुक्त को भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार हेतु टीम भेजी गई। राजस्थान पुलिस की सहायता से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम हकमुद्दीन पुत्र फजरुदीन उम्र 22 वर्ष निवासी जिला भरतपुर राजस्थान बताया। अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमे अभियुक्त मैं अपना कई गुनाह कबूल किये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *