पंच प्यारे की अगुवाई मैं पहले जत्था हेमकुंड रवाना, 22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट।
1 min read
विनय उनियाल
जोशीमठ : सिखों के पवित्र धाम हेमकुण्ड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओ के लिये खोल दिये जायेंगे। शनिवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंच प्यारों की अगुवाई में गोविंदघाट से विधि विधान के साथ पहला जत्था रवाना हुआ। रविवार को सुबह 10ः30 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर श्रद्वालुओं में खासा उत्साह है। शनिवार को गोविन्द घाट से सिख यात्रियों का पहला जत्था पंच प्यारों की अगुवाई में हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंन्ट ट्रस्ट के द्वारा रवाना किया गया। इस मौके पर गोविन्द घाट गुरूद्वारा में अखण्ड साहिब के पाठ, भजन एवं कीर्तन हुआ। इस अवसर पर मैनेजमैन्ट ट्रस्ट के सीनियर प्रबंधक नरेंद्र जीत बिंद्रा तथा 3000 की संख्या में सिख श्रद्वालु मौजूद थे। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतेजाम किए गए है। गोविन्द घाट से पुलना तक वाहनों का किराया भी निर्धारित किया गया है।गोविंदघाट हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह का कहना है कि रविवार 22 मई को हेमकुंड साहिब 9 बजे सचखण्ड साहिब गर्भगृह से गुरुग्रंथ साहिब को पंच प्यारे की अगुवाई में बैंड के धुनों में दरबार साहिब में लाया जाएगा,10:30 सुखमणि साहिब के पाठ के साथ ही हेमकुंड साहिब के कपाट खुल जाएंगे, 10:30 मुख्य ग्रंथी मिलाप सिंह हुकुम सिंह शब्द कीर्तन 12:30 बजे अरदास के बाद गुरु ग्रंथ साहिब का हुकमनामा लिया जाएगा, इसी के साथ हेमकुंड यात्रा के आगाज हो जाएगा।