तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए शासन – प्रशासन रात दिन जुटा।
1 min read
विनय उनियाल
जोशीमठ : चारधाम यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए शासन व प्रशासन रात दिन जुटा है। विभिन्न यात्रा पडाओं में तीर्थयात्रियों को निर्धारित दरों पर स्वच्छ एवं पौष्टिक आहार के साथ गुणवत्तायुक्त सामान मिले, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिला प्रशासन ने इसके लिए संबधित विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित करते हुए यात्रा मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठानों का नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी वरूण चौधरी के निर्देशों के अनुपालन में संयुक्त निरीक्षण टीम ने शुक्रवार को जोशीमठ बाजार स्थिति विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बाजार में एक प्रतिष्ठान से बडी मात्रा में एक्सपायरी डेट का सामान मिलने पर संयुक्त टीम ने मौके पर ही इसे जब्त करते हुए दुकानदार के खिलाफ नोटिस जारी किया। वहीँ 12 प्रतिष्ठानों के पास फूड लाइसेंस न मिलने तथा सात व्यापारिक के पास बाट माप सत्यापित न पाए जाने पर चालान करते हुए नोटिस जारी किए गए। एक होटल में घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग करते पाए जाने पर 1500 रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया। संयुक्त टीम ने घटतोली व मूल्य से अधिक दरों पर सामान बेचने की जांच भी की। इस दौरान जांच टीम ने रेस्टोरेंट, होटल, सब्जी, फल आदि दुकानों में रेटलिस्ट चस्पा करने व नियमित सफाई रखने के निर्देश भी दिए। संयुक्त निरीक्षण टीम में जिला पूर्ति अधिकारी,शशिकला फर्स्वाण वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी,असलम खान जोशीमठ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भारत पंवार,बाट माप एवं पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल थे।

SightCare is a natural dietary supplement designed to support eye health. It contains a blend of antioxidants such as lutein, zeaxanthin, and astaxanthin, along with essential vitamins and herbal extracts. These ingredients may help reduce eye strain, prevent age-related vision decline, and improve overall eye function. Regular use aims to maintain and protect healthy vision.
**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.