सुंदर प्रस्तुति के साथ राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में वार्षिकोत्सव का हुआ समापन।
1 min read
विनय उनियाल
जोशीमठ : राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में रंगा रंग कार्यक्रमो के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ।
शुक्रवार को महाविद्यालय जोशीमठ में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र भंडारी ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने महाविद्यालय के वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। तथा कार्यक्रमो में रंगारंग प्रस्तुतियों से अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि जोशीमठ महाविद्यालय में समस्याओं का अम्बार है। जिसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। भंडारी ने महाविद्यालय की सुरक्षा दीवार के लिये कार्य योजना मैं प्रस्ताव भेजने का आस्वासन दिया। तथा महाविद्यालय मैं मैं संचालित कम्प्यूटर साइंस की विषय की कक्षाएं संचालित करने के लिये कम्प्यूटर देने का आस्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय में उत्कृष्ट कार्य खेलो में भाग लेने वाले छात्रों को भी सम्मनित किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, कमल रतूड़ी, ओम प्रकाश डोभाल, ठाकुर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।