तीन लाख की लूट करने वाले तीन युवक गिरफ्तार।
1 min read
विनय उनियाल
चमोली : चमोली पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। 21 जून को गोविंदघाट थाने मैं आकर तहरीर दी कि वह दान दक्षिणा मांग कर अपना जीवन व्यतीत करता है। रात को करीब एक बजे तीन युवक उससे माचिस मांगने आये। मना करने पर उससे साथ गाली गलौच कर उसकी पोटली छीनकर ले गए। पोटली मैं दो से तीन लाख रुपये के साथ साथ एक चांदी का गिलास और कुछ कपड़े भी थे।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर द्वारा कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष गोविंदघाट के नेतृत्व मैं टीम गठित की गई। पुलिस द्वारा साधु की निशानदेही पर पुलिस ने 23 जून को विष्णुप्रयाग के पास तीन युवकों को बाइक मैं धर दबोचा। जिस पर अभियुक्त अखिलेश पुत्र गुड्डू लाल निवासी फारेस्ट कालोनी निवासी जोशीमठ तथा दो नाबालिक किशोरों को गिरफ्तार किया गया है।