ट्रौला खाई में गिरा, एक की मौत तीन घायल।
1 min read
चमोली : मल्ला कनखुल रोड पर एक ट्रौला अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा.. सूचना मिलते ही SDRF टीम घटनास्थल पहुंची।
घटनास्थल पर ट्रोला रोड से 500 मीटर गहरी खाई में गिरा था, जिसमें 4 लोग सवार थें जिसमें (3) घायल व्यक्तियों को पूर्व में स्थानीय लोगों द्वारा निकालकर प्राइवेट वाहनो द्वारा अस्पताल पहुंचा दिया था। मृतक के शव को SDRF टीम द्वारा बाडी बैग की मदद से रोड पर लाया गया एवं स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घायल –
1.लक्ष्मण सिहं पुत्र भगत सिंह (30)वर्ष
2.महावीर लाल पुत्र केलू लाल (50)साल
3.चालक संतोष पुत्र विक्रम सिंह 30 वर्ष (पौडी)
मृतक – केशर सिंह विष्ट पुत्र धन सिंह (47 )वर्ष।
