तपोवन बाजार में दुकान मे हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार।
1 min read
विनय उनियाल
जोशीमठ : जोशीमठ पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुये तीन लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रविवार विक्रम सिंह पुत्र मुकुन्द सिंह निवासी ग्राम भ्यूंगल तपोवन तहसील जोशीमठ द्धारा तहरीर दी।कि 17 मार्च की रात्रि को उसकी दुकान का ताला तोड़कर गल्ला सहित 30,000 रुपये चोरी कर लिये हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्धारा दिए गए आदेशों के बाद क्षेत्राधिकारी चमोली के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ द्धारा घटना के खुलासे हेतु तत्काल टीम का गठन कर टीम को रवाना घटना स्थल पर भेजा गया।
गठित टीम द्धारा सुरागरसी व पतारसी कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन अभियुक्तों दिनेश बहादुर पुत्र गंगा बहादुर निवासी तपोवन जोशीमठ उम्र-22 वर्ष, 2- वीरु बहादुर पुत्र काली मेट निवासी तपोवन जोशीमठ उम्र-19 वर्ष, 3- कार्तिक गिरी पुत्र विष्णु गिरी निवासी तपोवन जोशीमठ उम्र-19 वर्ष को 20,000 रुपये व लकड़ी के गल्ले के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त के पूर्व आपराधिक इतिहास के बारे में सम्बन्धित थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
बरामद सामान- 20,000 रुपये व लकड़ी का गल्ला
पुलिस टीम
1- उ0नि0 विनोद रावत
2- हे0का0 15 ना0पु0 मनोज पटवाल
3- कां0 129 ना0पु0 मुकेश कुमार
4- कां0 251 ना0पु0 अवतार

1
2
1
0
0