इतिहास रचेगा रामनगर, पहली बार होगा रणजी ट्रॉफी मुकाबला
1 min read
रामनगर में पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच का आयोजन होने जा रहा है, जो उत्तराखंड और रेलवे के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष दीपक मेहरा ने बताया कि राज्य में रणजी ट्रॉफी के तीन मैच होंगे, जिसमें रामनगर में पहला मैच 25 अक्टूबर से शुरू होगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 2026 में देहरादून में आईपीएल मैच कराए जाएंगे।
उत्तराखंड में रणजी ट्राफी के होंगे तीन मैच, रामनगर से होगी शुरूआत
–अगले साल 2026 में देहरादून में होंगे आईपीएल मैच
जागरण संवाददाता, रामनगर। रामनगर के इतिहास में पहली बार रणजी ट्राफी मैच का आयोजन होने जा रहा है। कोशिकी क्रिकेट ग्राउंड मंगलार में आयोजित होने वाले मैच की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को मंगलार गांव में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष दीपक मेहरा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि रणजी ट्राफी के तीन मैच उत्तराखंड में खेले जाएंगे। जिसमें रामनगर से रणजी ट्राफी के मैच की शुरूआत होगी।
पहला मैच रामनगर में 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक उत्तराखंड और रेलवे की टीम के बीच खेला जाएगा। 90 ओवर के चार दिवसीय मैच में दो पारी खेली जाएंगी। मैच सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे के बीच होगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के भेजे गए रेफरी, अंपायर सहित दोनों टीम आ चुकी है। खेल मैदान को मैच के मानकों के हिसाब से खेलने लायक बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रणजी ट्राफी से ही क्रिकेट की असली पहचान होती है।
अगला मैच देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में 16 नवंबर को उत्तराखंड व गुजरात की टीम तथा 29 जनवरी को आसाम व उत्तराखंड की टीम के बीच खेला जाएगा। मेहरा ने बताया कि 2026 में होने वाले आईपीएल मैच भी देहरादून में कराए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में राहुल पावर, भूपेंद मेहरा, गौतम फर्त्याल, हिमांशु चौहान भी मौजूद थे। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह बना हुआ है।

Vấn đề bảo mật luôn được thương hiệu quan tâm và đặt lên hàng đầu. Hội viên khi tham gia sẽ không cần phải lo lắng về vấn đề thông tin cá nhân quan trọng bị rò rỉ hoặc xâm nhập trái phép từ bên ngoài. game 188v Đăng Nhập không chỉ thiết lập một loạt chính sách quan trọng mà còn cung cấp tính năng mã hóa bảo vệ đa lớp cùng hệ thống tường lửa thép đặc biệt.
Chương trình hoàn tiền cũng là một chính sách ưu đãi được game bài 66b triển khai nhằm giảm thiểu rủi ro cho người chơi. Với chương trình này, hội viên có thể nhận lại một phần số tiền đã thua trong các trận cá cược.