पुलिस बनी देवदूत बेहोश महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुँचा कर उपचार करवाया।
1 min read
विनय उनियाल
बद्रीनाथ : बद्रीनाथ धाम में ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मी उड़ीसा से आई महिला श्रद्धालु के लिए देवदूत बने गौरतलब है कि उड़ीसा से अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ दर्शन को आई 56 वर्षीय महिला नीलू शाहू मन्दिर दर्शन के पश्चात् ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण अचानक बेहोश होकर गिर गई। पास में ही ड्यूटी पर तैनात सिपाही अजय रावत व सत्येंद्र द्वारा शीघ्रता करते हुए महिला को सहारा देकर सुरक्षित स्थान पर लाकर प्राथमिक सहायता कर तत्काल डॉक्टर को बुलाकर उपचार कराया गया। शीघ्र उपचार मिलने से नीलू शाहू का स्वास्थ्य सामान्य हो पाया। महिला को जीवनदान मिलने पर परिजनों द्वारा पुलिसकर्मियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए पुलिस की प्रसंशा की गई।
