December 10, 2023

घराट

खबर पहाड़ से-

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार।

1 min read

विनय उनियाल

गोपेश्वर : अखिलेश कुमार पुत्र स्व. सन्त लाल निवासी गौचर थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी कि उसके परिचित हरीश पंचवाल पुत्र मोहन लाल निवासी धुडसाल नगरासू जिला रुद्रप्रयाग ने स्वयं को कई सीनियर अधिकारियों और नेताओं का परिचित बताकर जिला सूचना अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर वादी से 10,00000/- रुपये ले लिये तथा रुपये वापस नहीं कर रहा है। और ना ही फोन उठा रहा है। घटना की गम्भीरता का स्वयं संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग को तत्काल मुकदमा कायम कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के नेतृत्व में कुशल पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। कोतवाली कर्णप्रयाग पर वादी की तहरीर के आधार पर हरीश पंचवाल उपरोक्त के विरुद्ध मु०अ०सं०-31/2022 धारा 420/504 / 506 भादवि बनाम हरीश पंचवाल पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलांस शाखा द्वारा निकाली गई लोकेशन के आधार पर हरीश पंचवाल को जनपद अल्मोड़ा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त के द्वारा बड़े-बड़े नेताओं व कई सीनियर अधिकारियों से जान पहचान होने का झांसा देकर जिला सूचना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, बाल विकास अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, के पदों पर नौकरी दिलाने के बहाने कई लोगों के लाखों की ठगी की गई है। अभियुक्त के द्वारा महिला ग्राम विकास उद्योग संस्था के नाम पर एक एनजीओ भी संचालित किया जा रहा है। लोगों को अपने झांसे में लाने के लिए अभियुक्त के द्वारा मँहंगी लक्जरी गाड़ियों का उपयोग किया जाता था जिससे लोगों पर अपना रौब दिखा सके।

अभियुक्त पर पूर्व कई मुकदमे है दर्ज –

अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में धोखाधड़ी एवं एनआई एक्ट के मुकदमे भी दर्ज हैं-

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *