मसूरी – पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन हुए घायल।
1 min read
मसूरी : देहरादून-मसूरी मार्ग पर देर शाम एक स्विफ्ट कार देहरादून से मसूरी की तरफ आ रहा थी जो गज्जी बैण्ड से 100 मीटर देहरादून की तरफ अनियन्त्रित हो गयी तथा पैराफिट से टकरा गयी। जिससे उसमें सवार एक पुरुष व दो महिलाओं को चोटें आयी हैं। वहीँ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेन्स में कोरनेशन हास्पिटल देहरादून भिजवाया गया तथा यातायात को सुचारू किया गया।
मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून से मसूरी की ओर आती हुई एक कार गज्जी बैण्ड के समीप अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार सवार हाजी कॉलोनी ओखला दिल्ली के निवासी है व घायलों के अन्य साथी मौके पर मौजूद हैं ।
घायलों के नाम : –
1-शिवा खानम पत्नी वाजिद खान
2- मोसीन खान पुत्र मेहरबान खान
3- मुस्कान पुत्री मेहरबान खान
