मसूरी – 16 से 18 सितंबर तक आयोजित की जायेगी सिक्स ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता।
1 min read
मसूरी : आर स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में चतुर्थ एआर गोल्ड कप सिक्स ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर तक सर्वे के मैदान में आयोजित की जायेगी। जिसमें मसूरी सहित बाहर की टीमें भी प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी।
प्रतियोगिता के संयोजक ललित वर्मा ने बताया कि आर स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में सर्वे के मैदान में चतुर्थ एआर गोल्ड कप सिक्स ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 सितंबर तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता मसूरी के बेहतरीन फुटबाल खिलाड़ी व राज्य आंदोलनकारी अरिवंद रावत की स्मृति में किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में मसूरी के स्कूलों, क्लबों की टीमों के साथ ही देहरादून, टिहरी चंबा, पाउंटा, कोटद्वार आदि की टीमें भी प्रतिभाग करेंगी व अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गई है।

starperydolls
ekte sexdukke https://no.realsexdoll.com