मसूरी – एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब नई कार्यकारणी शपथ ग्रहण संपन्न।
1 min read
मसूरी : एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण क्लब कार्यालय में सादगी से संपन्न हुआ। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार शूरवीर भंडारी ने पदाधिकारियों को शपथ दिलवायी।
एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब सभागार में नई कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह सादगी से आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार शूरवीर भंडारी ने अध्यक्ष उपेंद्र लेखवार, महामंत्री आशीष भटट, कोषाध्यक्ष दीपक रावत, सह सचिव मोहसिन अहमद, संयोजक दीपक सक्सेना, कार्यकारणी सदस्य बिजेंद्र पुंडीर, सूरत सिंह रावत, नरेश नौटियाल ने कार्यभार ग्रहण किया व पुरानी कार्यकारणी से कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर क्लब सदस्य सुनील सिलवाल, हरीश कालरा, अमित गुप्ता, सुमित कंसल, शिव अरोड़ा, आदि मौजूद रहे।
