निरंकारी मिशन के प्रभारी से गीता कुमाई ने की मुलाकात।
1 min read
जितेन्द्र गौड़
मसूरी : निरंकारी मिशन के प्रभारी हरभजन सिंह बाऊ व सविंदर कौर से कल सभाषद गीता कुमाईं ने मुलाकात की,गीता ने कैमल बैक रोड़ की समस्याओं से अवगत कराया,साथ ही ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने के लिए उनसे अपील की।हरभजन सिंह ने गीता को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वो कैमल बैक में कुछ सेवादारों को तैनात करेंगें, व हर सम्भव मदद करने को कहा।

आपको बता दे निरंकारी मिशन द्वारा डिस्पेंशरी संचालित कर समाज की सेवा कर रहे हैं,सिलाई केंद्रों में कम फीस के साथ सिलाई केंद्र भी संचालित किये जा रहे हैं, गीता कुमाई ने मसूरी में आए पर्यटकों से स्थानीय लोगों से अपील की है कि व्यवस्थाएं बनाने में सभी लोग सहयोग करें ताकि न तो पर्यटकों को कोई असुविधा हो न ही स्थानीय लोगों को।
