मसूरी – होटल व्यवसायी ने पर्यटक को किया कमरे से बाहर, मामला पहुंचा कोतवाली।
1 min read
मसूरी : पर्यटक सीजन शुरू होते ही जहां होटल वालों ने पर्यटकों को लूटना शुरू कर दिया है वहीं अब होटल में रूके पर्यटकों के साथ अभद्रता भी की जाने लगी है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक पर्यटक ने दो दिन के लिए होटल का कमरा बुक करवाया लेकिन होटल वाले ने उसे एक दिन के बाद ही बाहर जाने को कह दिया। जिससे पर्यटक के साथ अभद्रता की गई। जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली में लिखित तहरीर तक दी।
दिल्ली दिलशाद गार्डन के परिवार के साथ घूमने आये पर्यटक राजीव पोददार पुत्र विष्णो देव पोददार ने कोतवाली में तहरीर दी है कि वह 11 जून को मसूरी आये व होटल वालनट ग्रोव में रूके। व दो दिन के लिए कमरा लिया। लेकिन सुबह होते ही होटल वाले ने उन्हें कमरा खाली करने को कहा जिस पर पर्यटक ने मना कर दिया व कहा कि उनका कमरा दो दिन के लिए बुक है। जिस पर होटल स्वामी विनोद कुमार अग्रवाल ने होटल के कर्मचारियों के साथ मिल कर उनका सामान बाहर फेंकने का प्रयास किया व गाली गलौच करने के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गय। उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है वहीं होटल स्वामी विनोद कुमार अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने होटल का कमरा एक दिन के लिए दिया था अब वह एक और दिन के लिए कह रहा है जबकि कमरा पहले से ही दूसरी पार्टी ने बुक करा रखा है। उन्होंने पर्यटक पर अभद्रता का आरोप लगाया है। बाद में पुलिस ने मामला शांत करा दिया।