December 22, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

गढ़वाल कमिश्नर ने किया बद्रीनाथ धाम मैं चारधाम यात्रा व्यवस्था तथा मास्टर प्लान का निरीक्षण।

1 min read

विनय उनियाल

बद्रीनाथ : गढ़वाल कमिश्नर श्री सुशील कुमार मंगलवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ धाम में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं और मास्टर प्लान के अंर्तगत कराए जा रहे प्रथम चरण के निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर कमिश्नर ने संतुष्टि जाहिर की। उसके उपरांत कमिश्नर ने गढ़वाल विकास निगम में यात्रा से जुड़े अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। मंडलायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के निर्देश दिए। विभागवार समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने बताया कि इस समय यात्रा बेहद सुखद चल रही है। चार धामों में अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु आ चुके है। चारधाम में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि यात्रियों की सुविधा के लिये गौचर, मंडल,पांडुकेश्वर में रजिस्ट्रेशन केंद्र तत्काल बनाया जाय ताकि यात्रियों को यह सुविधा मिल सकें। साथ ही रजिस्ट्रेशन केंद्र के अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु पुलिस चेक पोस्ट के पास रजिस्ट्रेशन को लेकर फ्लेक्स,होर्डिंग लगाने को कहा। यात्रियों को रजिस्ट्रेशन हेतु मोबाइल पोर्टल की भी जानकारी दी जाय। इस हेतु होटेलियर्स के साथ बैठक कर जानकारी साझा करने को कहा। ताकि यात्रियों का रजिस्ट्रेशन समय से हो सकें।कर्मिशयल वाहनों का भी अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिये। एआरटीओ को निर्देशित किया गया हर दिन वाहनों का रजिस्ट्रेशन की सूचना जिलाधिकारी व एसपी को देना सुनिश्चित करें। मुख्य यात्रा पड़ाव पर यात्रियो की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। पार्किंग स्थल पर शौचालय,पानी,लाइट और खाने पीने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। यात्रियों की अधिक संख्या बढ़ने पर धाम परिसर में भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए जाए। यात्रा मार्ग पर विद्युत सुचारू रखी जाय। मौसम के प्रतिकूल होने पर बिजली की लाइनों को कम समय मे ठीक करने के लिए कुशल कार्मिकों की यथा समय डिवीजनों में तैनाती रखी जाए।
पेयजल विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने पाइप लाइनों को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। ताकि यात्रियों को यात्रा पड़ाव पर कोई परेशानी न हो सकें। सुलभ शौचालय बढ़ाने के निर्देश दिए। शौचालय का रख रखाव के साथ ही पानी की व्यवस्था परस्पर रखी जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए यात्रा पड़ाव पर डॉक्टर्स व स्टाफ की पर्याप्त तैनाती के साथ ही जीवन रक्षक दवाई,एम्बुलेंस की तैनाती यथा समय रखने के निर्देश दिए।
उसके उपरांत मंडलायुक्त ने बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। कार्यदायी संस्थाओं को युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। तथा मजदूरों की संख्या औऱ बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सकें। इससे पूर्व मंडलायुक्त ने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत चालू निर्माण कार्यों के बारे मंडलायुक्त को विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत पहले चरण में बद्रीश व शेषनेत्र झील का एकत्रीकरण व विकास कार्य,रीवर फ्रन्ट डेवलमेंट,एराइवल प्लाजा, सिविक एमिनिटी सेंटर,बाईपास सड़क,अस्पताल का विस्तारीकरण सहित अन्य निर्माण कार्य चालू है। चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर पुख्ता इंतेजाम किये गए है। गौचर व सेमलडाला में अतिरिक्त पार्किंग चिन्हित कर ली गई। बद्रीनाथ धाम में आने वाले यात्रियों को मेडिकल एडवाइजरी की फ्लेक्सी लगाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।

बैठक में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना,एसपी श्वेता चौबे,संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ दीपक सैनी,अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, एसीएमओ डॉ वीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

15 thoughts on “गढ़वाल कमिश्नर ने किया बद्रीनाथ धाम मैं चारधाम यात्रा व्यवस्था तथा मास्टर प्लान का निरीक्षण।

  1. index

    Right now it seems like Movable Type is the preferred blogging platform out there right
    now. (from what I’ve read) Is that what you are using on your
    blog?

  2. ünlü yerler

    you are actually a excellent webmaster. The site loading velocity is amazing.
    It seems that you are doing any distinctive trick.
    Also, The contents are masterpiece. you have done a fantastic
    process on this matter!

  3. antalya psikolog

    Hello! This post could not be written any better!

    Reading through this post reminds me of my old
    room mate! He always kept talking about this.
    I will forward this write-up to him. Fairly certain he will have a good
    read. Thanks for sharing!

  4. index

    Thank you a bunch for sharing this with all people you really recognise what you are talking approximately!
    Bookmarked. Please additionally visit my website =).
    We could have a hyperlink change contract
    between us

  5. sinop gezilecek yerler haritası

    Unquestionably believe that which you stated. Your favorite
    justification appeared to be on the net the simplest thing to be aware of.
    I say to you, I certainly get annoyed while people consider worries that they plainly don’t know about.
    You managed to hit the nail upon the top as well as defined out
    the whole thing without having side effect , people could take a signal.
    Will likely be back to get more. Thanks

  6. sanalpos

    I loved as much as you’ll receive carried out right here.
    The sketch is attractive, your authored material stylish.
    nonetheless, you command get bought an nervousness
    over that you wish be delivering the following.
    unwell unquestionably come more formerly again as exactly the same nearly very often inside case you
    shield this increase.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *