February 8, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

पूर्व सीएम हरीश रावत बोले- कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, कोई यूं ही बेवफा नहीं होता

1 min read

हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का डोईवाला के लच्छीवाला से लेकर रानीपोखरी तक रोड शो निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपने बेटे के लिए जनता से समर्थन मांगा। रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है और वह सत्ता से भाजपा को हटाकर कांग्रेस को लाने का मन बना चुकी है। वहीं उनके समर्थित कांग्रेसियों के भाजपा में जाने के सवाल का जबाव अपने चिर परिचित अंदाज में मुस्कुराते हुए देते कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होगी कोई यूं ही बेवफा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि उनकी मजबूरियां उन्हें मुबारक, जो सम्मान और प्यार कांग्रेस में मिला देखते हैं भाजपा में उन्हें क्या मिल जाता है । कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश सदस्य गौरव चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा, मनीष नागपाल, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love