November 21, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

भुकपं के झटकों से थराई धरती – माक अभ्यास।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जनपद में गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 13 मिनट पर भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 5.7 आंकी गई। भूकम्प का केंद्र कुटेटी के जंगलों में था। घबराइए नही यह एक आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मॉक अभ्यास का हिस्सा है।

भूकम्प से कोई जन एवं पशुहानि नही हुई है। भूकम्प के कारण घटना स्थल कीर्ति इंटर कॉलेज में 14 बच्चे सामान्य रूप से घायल हुए जबकि 6 बच्चे गम्भीर रूप से घायल हुए है। सामान्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जबकि गम्भीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय लाया गया। खबर लिखे जाने तक सभी बच्चे खतरे से बाहर होना बताया गया। मॉक अभ्यास में राहत एवं बचाव टीम द्वारा गहनता से अभ्यास किया। जिसमें फेस रेस्क्यू, रिवर क्रॉसिंग, स्ट्रेचर पैकिंग, मेनकल स्टेचर, डॉग रेस्क्यू, स्टील कटिंग, उड़न कटिंग,आयरन कटिंग आदि का अभ्यास किया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा जनपद उत्तरकाशी आपदा के दृष्टिगत जोन 4 व 5 के अंर्तगत आता है। आकस्मिक आपदाओं से निपटने के लिए जीवन रेखा से जुड़े विभागों का आपसी समन्वय व तैयारियों को लेकर आज मॉक अभ्यास किया गया। मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,अग्नि शमन, क्यूआरटी/ मास्टर ट्रेनर, एम्बुलेंस, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, पीआरडी, डॉग स्कर्ट, रेडक्रॉस, एनसीसी,आदि विभागों के कार्मिकों द्वारा हिस्सा लिया गया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सीओ हीरालाल बिजल्वाण, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, डॉ प्रेम सिंह पोखरियाल, जय पंवार, शार्दूल गुसाईं सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *