DM सोनिका ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्था बनाने के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण कर लिया तैयारियों का जायजा।
1 min readदेहरादून : जी-20 सम्मेलन की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्था बनाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी सोनिका ने आज जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, रानीपोखरी एवं जौलीग्रांट से बड़कोट रेंज तक स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर साज-सज्जा के साथ सफाई व्यवस्था एवं एयरपोर्ट परिसर में सम्पादित किये जा रहे उद्यान कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जौलीग्रान्ट से देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सड़क निर्माण कार्यों तथा एमडीडीए द्वारा कराए जा रहे उद्यान एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि दुकानों पर लगने वाले बोर्ड एवं फसाड में एकरूपता रहे। साथ ही निर्देशित किया कि सड़क किनारे लगे अनावश्यक होर्डिंग को हटाया जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वन क्षेत्र में सड़क किनारे सफाई एवं पातन हटाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, संयुक्त सचिव एमडीडीए रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी, ऋषिकेश सौरभ असवाल, तहसीलदार डोईवाला मौ0 शादाब, अधि0अभि लोनिवि धीरेन्द्र सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल सहित वन विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
I love how MetaMask Wallet works seamlessly on browsers! The Chrome and Firefox extensions are particularly user-friendly. Check out https://metanaito.net/ for more insights.
canadian pharmacy online review
1st canadian pharmacy