January 24, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

मसूरी पुलिस ने दो शातिर चोरों को 24 घण्टे के अन्दर चोरी के वाहनों (02 स्कूटी) के साथ किया गिरफ्तार।

1 min read

मसूरी : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10-05.-2023 को वादी मुकदमा सुनील सेमवाल पुत्र टीकाराम सेमवाल निवासी सुमित्रा भवन कोतवाली मसूरी द्वारा थाना हाजा पर लिखित तहरीर दी की मेरी स्कूटी संख्या uk07 बीक्यू 1200 जो कि सुमित्रा भवन के पास खड़ी थी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई जिस संबंध में थाना कोतवाली मसूरी में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 29 / 23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई इसी प्रकार मनवीर सिंह राणा पुत्र जोरा जोरा सिंह निवासी उपरोक्त द्वारा अपनी स्कूटी uk07 बीएल 8818 की सुमित्रा भवन से चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 30 /23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक शोएब अली के सुपुर्द की गई थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के संबंध में तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना का अतिशीघ्र अनावरण करने के लिए आदेशित किया गया व उचित दिशा निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण / मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा आस पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए उक्त चोरी किए गए स्कूटीओं की तलाश हेतु जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया गया गठित टीम द्वारा तत्काल मुखबिर मामूर करते हुए उचित पतारसी सुरागरसी करते हुए 24 घन्टे की अन्दर दो अभियुक्तों को दिनांक 11.05-2023 को समय 07-30 बजे देहरादून मसूरी रोड़ पर जेपी बैंड के पास गिरफ्तार किया गया है । मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 धारा भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्तों को समय से मान0 न्यायालय पेश किया जायेगा।
नाम पता अभियुक्त गण-
1 –शमशाद अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी किताब घर मस्जिद बिल्डिंग मसूरी जनपद देहरादून और सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 321 फेस टू बसंत विहार थाना वसंत विहार जनपद देहरादून।
बरामदगी का विवरण – स्कूटी संख्या-UK-07 Bl 8818 और स्कूटी संख्या UK07-BQ-1200
पुलिस टीम – प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी, उप निरीक्षक शोएब अली, हेड कांस्टेबल रमेश रावत, का0 विनोद चौहान।

Spread the love

2 thoughts on “मसूरी पुलिस ने दो शातिर चोरों को 24 घण्टे के अन्दर चोरी के वाहनों (02 स्कूटी) के साथ किया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *