April 20, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

किटटी संचालक प्रीती कौर के खिलाफ मुकदमा कायम।

1 min read

मसूरी : जनता के लाखों रूपये डकारने  वाली किटटी संचालकों के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है। इसी कडी में एक और गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें लंढौर निवासी किटटी संचालक लोगों के लाखों रूपये लेकर गायब हो गई थी। जिसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई और मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

लंढौर निवासी किटटी संचालक ने मसूरी की सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों के लाखों रूपये लेकर गायब हो थी। लोगों ने बताया कि उन्होंने अपना पेट काटकर बचत करने, अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए पैसा किटटी में पैसा निवेश किया था लेकिन अब किटटी संचालक प्रीति कौर पैसे देने में आनाकारी कर रही है जब उस पर दबाव बनाया तो वह गायब हो गई है। उसके गायब होने पर बडी संख्या में महिलाएं शहीद स्थल पर एकत्र हुई व अधिवक्ता पंकज क्षेत्री के माध्यम से कोतवाली में तहरीर दी।  इस दौरान कई महिलाओं की आंखों में आंसू थे। तहरीर देने पर अधिवक्ता पंकज क्षेत्री ने बताया कि मसूरी के किटटी संचालक गरीबों को लाखों रूपया लूट कर ले गई लेकिन यहां के किसी नेता ने अपनी जनता की आवाज को नहीं उठाया लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया में जब इस मामले को देखा तो संज्ञान लिया व पीड़ितों की सहायता करने मसूरी आये और किटटी संचालक प्रीति कौर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि प्रीति कौर के पति बलविंदर सिंह व ससुर हरिकृष्ण के पास जब लोग पैसा लेने गये तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ लिया व निवेशकों को डरा धमका कर भगा दिया। अब प्रीति कौर भी गायब हो गई है। इस संबंध में कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि किटटी संचालकों की धोखाधडी का मामला मसूरी में लंबे समय से चल रहा है, कुछ दिन पहले कुछ महिलाओं को प्रीति कौर ने घर में बुलाया कि उनका पैसा देर रहे हैं लेकिन वह उसी दिन से गायब हो गई है। महिलाओं ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस पर पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। इस मौके पर तहरीर देने वाली प्रमिला नेगी, पूनम सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।

वहीं देर शाम को किट्टी संचालिका प्रीति कौर अचानक कोतवाली पहुंच गई, और फिर बड़ी संख्या में पीड़ित महिलाएं कोतवाली पहुंची,कई दौर की बातचीत के बाद भी मामला नही सुलझ पाया, पुलिस किट्टी संचालिका प्रीति कौर से पूरे मामले की जानकारी ले रही है,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, वही पूरा मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी आ गया है।

किट्टी मामले में प्रीति कौर के खिलाफ 420, 406 में मुकदमा कायम कर लिया गया है साथ ही उसके पति पर 506 धारा लगाई गई है।

Spread the love

69 thoughts on “किटटी संचालक प्रीती कौर के खिलाफ मुकदमा कायम।

  1. PurDentix is a revolutionary oral health supplement designed to support strong teeth and healthy gums. It tackles a wide range of dental concerns, including gum inflammation and tooth decay, while promoting a balanced oral microbiome.

  2. is a carefully developed dietary supplement designed to naturally support individuals dealing with sciatic nerve discomfort while promoting overall nerve wellness.

  3. arialief is a carefully developed dietary supplement designed to naturally support individuals dealing with sciatic nerve discomfort while promoting overall nerve wellness.

  4. mitolyn is a natural dietary supplement specifically outlined to enhance metabolism and support weight loss. Its potent blend of ingredients works to increase energy levels, promote fat burning

  5. mitolyn is a natural dietary supplement specifically outlined to enhance metabolism and support weight loss. Its potent blend of ingredients works to increase energy levels, promote fat burning

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *