November 21, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

उत्तरकाशी सोलर लाइट मामले में फर्जीवाडा़।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : सोलर लाइट मामले में एक बडा़ खुलाशा हुआ आखिर जनता की आखों मे धूल कौन झोंक रहा है। प्रशासन मे बैठे अधिकारी या गांव मे बेठे जनप्रतिनिधि .RTI(सुचना का अधिकार ) से हुआ से हुआ खुलासा। किस प्रकार अधिकारी व गांव के जन प्रतिनिधि मिल कर जनता के धन का दुरूपयोग कर रहे हैं इसे सीधे तौर पर बंदर बांट कहा जाये तो गलत नहीं होगा।
यह खुलासा RTI(सुचना का अधिकार )से हुआ सोलर लाइट मे किस प्रकार होती है बंदर बांट।
जन प्रतिनिधि जनता के धन का कर रहे है दुरुपयोग?इस सोलर लाइट मे जन प्रतिनिधियो के साथ अधिकारी भी मिले हाने की आशंका जतायी जा रही है।
जन प्रतिनिधि डीलरों से जिस बजट मे लेते है सामान उसका बनाया जा रहा फर्जी बिल, उत्तरकाशी जनपद अधिकारियो के साथ मिल कर सरकारी कागजो मे दो गुने कर के जनता के पेसौ का करते है बंदर बांट।
मामला rti शिकायत सतबीर मखलोगा व डीलर की आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है डीलर कितने मे दे रहा है सोलर लाइटों को दे रहा है यह साफ वायरल आडियो में सामने आया है।
जनप्रतिनिधि कितने का चुना लगा रहे प्रशासन व जनता को ये मामला पहाड़ के एक गांव का नही है। इसमे पहाडो मे कई ऐसे गांव है जिसमे इस तरह से जन प्रतिनिधि अपनी जेब भर रहे है।
इसमे प्रशासन क्यूँ मौन बेठा है, ये एक सोचनीय विषय है मसलन
जंहा सरकारी बिलो मे 20000से 21500 हजार भुगतान दिखाया जा रहा है। वही डीलर सोलर लाइटों को 10000से 11000 हजार मे देने की बात कर रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *