November 21, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

देहरादून – भवन ढह, चार की मौत दो घायल, आठ घण्टे चला रेस्कयू।

1 min read

देहरादून : दिनांक 14 /15 जुलाई की मध्य रात्रि , समय करीब 130 बजे SDRF कंट्रोल रूम को चुककूवाला देहरादून में एक भवन के ढह जाने के कारण लगभग 6 से 8 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना मिलते ही सहस्त्रधारा से एक टीम आवश्यक कटिंग एवम सर्चिंग उपकरणों सहित तत्काल ही रेस्कयू हेतु रवाना हुई, घटना स्थल में एक पुश्ते के पुराने भवन पर  गिर जाने से भवन के कोलैप्स होने की जानकारी मिली,  टीम SDRF द्वारा तत्काल ही गहन सर्चिंग आरम्भ की गयी, घटना की गम्भीरता को  सेनानायक SDRF  तृप्ति भट्ट के द्वारा तत्काल दो देखते हुए एक अतिरिक्त टीम को भी रेस्कयू हेतु भेजा गया। रेस्कयू ऑपरेशन प्रातः 1030 बजे तक चलता रहा।

घण्टो चले रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान 3 घायलों को  सुरक्षित निकाल कर होस्पिटल को भेजा गया, जिसमे एक गर्भवती महिला की अस्पताल में मौत हो गयी, टीम के द्वारा सर्चिंग में 3 शव भी बरामद किए।

घायल–

01 : समीर चौहान पुरुष  30 वर्ष

02 : कृष, उम्र 10 वर्ष

मृतक-

01 : किरन , महिला उम्र लगभग वर्ष ( गर्भवती)

02 : सृष्टि, बच्ची उम्र लगभग 8 वर्ष

03 : विमला देवी महिला 37

04 : प्रमिला महिला उम्र 22 साल।

Spread the love

10 thoughts on “देहरादून – भवन ढह, चार की मौत दो घायल, आठ घण्टे चला रेस्कयू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *