आपदाग्रस्त रायपुर क्षेत्र से SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा बरामद किया एक शव।
1 min read
देहरादून : SDRF ने आपदाग्रस्त रायपुर क्षेत्र में चल रहे सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनाँक 21 अगस्त 2022 को प्रातः काल से ही SDRF टीम द्वारा सोडा सरोली क्षेत्र में लापता लोगों की सर्चिंग की जा रही थी।
मौके पर SDRF डीप डाइविंग टीम की मांग किये जाने पर सेनानायक SDRF, मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार डीप डाइविंग टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया।
उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह डीप डाइविंग टीम द्वारा नदी की गहराई में जाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम द्वारा एक शव को बड़ासी पुल के नीचे से रिकवर किया गया है।
शव की शिनाख्त की कार्यवाही हेतु शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
SDRF टीम में निम्न शामिल रहे – SI सचिन रावत, आरक्षी ओमप्रकाश, जीतेन्द्र सिंह, अनिल, जितेंद्र चौधरी।