January 28, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

रायवाला क्षेत्रान्तर्गत गंगा नदी के किनारे बने टापू पर फंसे व्यक्ति को SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू।

1 min read

हरिद्वार – एसडीआरएफ ने बताया की आज दिनाँक 18 जुलाई 2024 को डायल 112 द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि रायवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति गंगा नदी में तैरते हुए दूसरे छोर पर चला गया है, जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SI सुरेंद्र सिंह के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय राफ्ट व अन्य रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राफ्ट की सहायता से नदी के दूसरे छोर पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को राफ्ट में बैठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाकर उनके परिजनों के सुपर्द किया गया।

उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह पास ही एक मंदिर में अपने परिजनों के साथ भंडारे हेतु आया हुआ था और गंगा नदी में तैरते हुए दूसरे छोर पर आ गया परन्तु अत्यधिक थक जाने के कारण वापस लौटने की हिम्मत नही कर पाया।

रेस्क्यू किये गए व्यक्ति का विवरण:- अमरीश पुत्र परमानंद, निवासी सलेमपुर, बहादराबाद, हरिद्वार।

Spread the love

You may have missed