March 26, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण का काशीपुर पहुंचने पर कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने किया भव्य स्वागत सम्मान।

1 min read

ऊधम सिंह नगर – आज काशीपुर विधानसभा पहुंचने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण का कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने भव्य स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह में विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया।
समारोह के दौरान काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने विधानसभा अध्यक्ष से सौजन्य भेंट की और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर चर्चा की।

कार्यक्रम के पश्चात, विधानसभा अध्यक्ष ने हरैला पर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया। उन्होंने सभी नागरिकों से भी वृक्षारोपण करने और पर्यावरण को संरक्षित रखने की अपील की व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया ।

विधानसभा अध्यक्ष ने स्वागत और उनके द्वारा किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में उत्साह और जागरूकता का संचार करते हुये कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में जल ,जंगल व जमीन इन तीनों का संरक्षण व संवर्धन करते हुये हम प्रकृति को खुशहाल रख सकते है , जब तक प्रकृति मे हरियाली नही होगी तब तक मानव जीवन के खुशहाल रहने की कल्पना भर की जा सकती है ।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय निवासी उपस्थित थे, जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। अध्यक्ष विधानसभा श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण जी ने सभी का धन्यवाद किया और राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताते हुये कहा कि विकसित भारत बनाने के संकल्प में उत्तराखंड राज्य भी पूर्ण मनोयोग से विकास के सभी बिन्दुओं पर कार्य कर रहा है ।

स्वागत समारोह के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा से भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा वारगर्म साथ ही दोनों नेताओं ने वृक्षारोपण भी किया।

स्वागत समारोह में काशीपुर विधायक त्रिलोक चीमा, सुशील शर्मा, खिलेन्दर चौधरी ,गुरविंदर सिंह, राम मल्होत्रा, आशीष गुप्ता, गिरीश तिवारी, रविपाल रजत सीमासुधा, शर्मा विक्की मनराल, इंतजार हुसैन आदि मौजूद रहे।

Spread the love