मसूरी – दोपहर बाद मौसम बदला, जमकर बारिश व ओले पडे।
1 min read
मसूरी : पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बारिश व ओला वृष्टि से पारा गिर गया व लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर होना पड़ रहा है। हर रोज की तरह आज भी दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली व झमाझम बारिश के साथ ओले पडने लगे। और देखते ही देखते ओले छतों व जमीन पर जम गये। करीब एक घंटा बारिश ओला पडने के बाद मौसम खुल गया जिस पर लोगों ने राहत की सांस ली। पर्यटन नगरी में विगत तीन चार दिनों से हर रोज दोहपर बाद बारिश व ओला वृष्टि हो रही है जबकि सुबह के समय मौसम खुशगवार रहता है व तेज धूप रहती है लेकिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल जाता है और बारिश व ओलावृष्टि शुरू हो जाती है।

