छावनी कर्मचारी ने उपाध्यक्ष के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर।
1 min read
मसूरी : छावनी परिषद लंढौर के कर्मचारी ने छावनी उपाध्यक्ष के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है कि उन्होंने छावनी क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए जाने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर कार्य में बाधा डाली व कहा कि निर्माण के खिलाफ कुद न कहे।
कोतवाली में दी गई तहरीर में छावनी कर्मचारी संदीप कुमार ने लिखा है कि वह वार्ड नबंर एक क्लोवर बैक में हो रहे अवैध निर्माण को रोकने गया जिस पर छावनी उपाध्यक्ष बादल प्रकाश मिले व उनसे कहा कि वह इस अवैध निर्माण को रूकवायें जिस पर उन्होंने गाली गलौच के साथ अभद्र व्यवहान किया व कहा कि यह अनाधिकृत निर्माण मेरे आदेश पर किया जा रहा है। जिनका यह निर्माण है वह मेरे आदमी हैं। जबकि छावनी कार्यालय ने आदिेशित किया है कि छावनी क्षेत्र में कहीं भी अवैध निर्माण हो तो उसकी सूचना कार्यालय को दें। उन्होंने यह भी लिखा कि पूर्व मे भी उन्होंने 23 मार्च को छावनी परिषद में शिकायती पत्र दिया था जिसमें बादल प्रकाश के द्वारा वार्ड नंबर एक में दवा छिड़कने के दौरान किए गये अभद्र व्यवहार व जाति सूचक शब्द कहने की बात कही थी। लेकिन परिषद ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की।
इस संबंध में छावनी उपाध्यक्ष बादल प्रकाश का कहना है कि उन्होंने संदीप के साथ न ही कोई अभद्र व्यवहार किया न शिकायत की उनको जानकारी है। कोतवाली से एक फोन इस संदर्भ में आया था जिस पर कहा कि उन्होंने कोई ऐसा व्यवहार नही किया है।
