उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पहला मुकदमा दर्ज
1 min read
Oplus_0
आज से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। नए कानूनों के तहत, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है।
नए आपराधिक कानून के तहत आज हरिद्वार में पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि देश को अंग्रेजों के जमाने के क़ानूनों से मुक्ति मिल गई है। अब पूरे देश में नए आपराधिक क़ानून लागू हो गए हैं।
सीएम ने कहा कि नए कानूनों के क्रियान्वयन के लिए पुलिस को 20 करोड़ रुपए का बजट भी जारी कर दिया गया है। ये नए कानून दंड के लिए नहीं, बल्कि न्याय को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। वहीं, हरिद्वार में नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। दर्ज हुए मुकदमे में व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोग…
जहां दो अज्ञात व्यक्ति आए और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन और कुछ नकदी छीन ले गए। साथ ही व्यक्ति को गंगा कि तरफ धक्का देकर भाग गए।