January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

रामनगर से गुमशुदा बालक को जोशीमठ से सकुशल बरामद किया तो परिजनों को मिला सुकून और खाकी को मिला आशीर्वाद।

1 min read

विनय उनियाल

जोशीमठ : पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि  दिनांक 12/09/2022 को कां0 संयुक्त कुमार (आईआऱबी) यातायात ड्यूटी में नियुक्त थे। ड्यूटी के दौरान उनको एक बालक जिसका नाम प्रहलाद पुत्र गोपाल सिंह निवासी वार्ड नं0 2 कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र-18 वर्ष पैदल सफर करते हुए मिला। जिससे कां0 संयुक्त कुमार द्वारा सख्ती से पूछताछ की गयी तो उक्त लड़के प्रहलाद द्वारा बताया गया कि मैं कालाढूंगी का हूँ व वर्तमान में रामनगर में रह रहा था। मेरे द्वारा घर व अपने परिजनों को बिना बताए ही दिनाँक 22/08/2022 को घर से निकल गया था। प्रहलाद के परिजनों से सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त के सम्बन्ध में परिजनों द्वारा दिनाँक 22/08/2022 को कोतवाली रामनगर में गुमशुदगी दर्ज करवायी गयी है। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त बालक की गुमशुदगी दर्ज है व विवेचना की जा रही है। परिजनों द्वारा बताया कि हम बालक को लेने आ रहें है जिसके पश्चात दिनांक 13/09/2022 को उक्त को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। चमोली पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की परिजनों द्वारा काफी सराहना की गई और चलते समय बालक का परिवार काफी भावुक हो गये जिस पर पुलिस के द्वारा सांत्वना देने पर परिजनों द्वारा मित्र पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Spread the love

2 thoughts on “रामनगर से गुमशुदा बालक को जोशीमठ से सकुशल बरामद किया तो परिजनों को मिला सुकून और खाकी को मिला आशीर्वाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed