हेलंग में टीचिंग ग्राउंड का कार्य रुकवा रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा।
1 min read
विनय उनियाल
जोशीमठ : पीपलकोटी विष्णुगाड जल विधुत परियोजना की कार्यदाई संस्था टीएचडीसी द्वारा हेलंग में टीचिंग ग्राउंड का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन हेलंग गाँव के कुछ ग्रामीणों द्वारा टीचिंग ग्राउंड बनाने का विरोध किया जा रहा है। सूचना पर तहसीदार के साथ पुलिस बल ने मौके पर पहुँचकर निर्माण कार्य रुकवा रहे लोगों को वहाँ से हटाया गया।
बता दे कि जिस भूमि पर हेलंग गाव के कुछ लोगों द्वारा टीचिंग ग्राउंड बनाने का विरोध किया जा रहा है। वो सरकारी भूमि है। और जहाँ उन लोगो द्वारा अपनी गौशाला बनाई गई हैं। वो भी सरकारी भूमि है। उन लोगो द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है।
शक्रवार को तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम ने हेलंग पहुँचकर टीचिंग ग्राउंड निर्माण कार्य रुकवा रहे लोगो को समझाया लेकिन वो अपनी बातों पर अड़े रहे। जिसके बाद पुलिस द्वारा उन लोगो को जबरन मौके से उठाकर जोशीमठ थाने ले आये। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो पाया।
जोशीमठ प्रभारी तहसीलदार रविं शाह कहना है कि हेलंग के ग्रामीणों की काफी समय से मांग थी कि हेलंग में मिनी सचिवालय के साथ साथ एक खेल का मैदान बनाया जाय। जिस पर कार्यदाई संस्था टीएचडीसी द्वारा हेलंग में टीचिंग ग्राउंड खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। लेकिन कुछ ग्रामीण लोगो द्वारा कार्य रुकवाया जा रहा है।
हेलंग के सरपंच मुकेश भंडारी का कहना है कि हमारी काफी समय से टीएचडीसी से मांग थी कि हेलंग में एक मिनी सचिवालय का निर्माण किया जाय जहाँ विभिन्न विभागों के कार्यालय खोले जा सके। तथा एक खेल मैदान भी बनाया जाय। जिस पर टीएचडीसी द्वारा राजमार्ग के समाने सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य शुरूं किया गया। वहीँ टीएचडीसी के अधिशाषी परियोजना निदेशक आर एन सिंह का कहना हैं कि ग्रामीणों का पूरा सहयोग किया जाएगा तथा ग्रामीणों ने भूमि को समतलीकरण का कार्य शुरू करने के लिये जिला प्रशासन से अनुरोध किया था। जिसका कार्य जारी है। जल्द ही हेलंग के ग्रामीणों को मिनीं सचिवालय के साथ ही खेल मैदान उपलब्ध हो जाएगा।

Experience Brainy https://askbrainy.com the free & open-source AI assistant. Get real-time web search, deep research, and voice message support directly on Telegram and the web. No subscriptions, just powerful answers.